अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों ने मंगलवार को कहा कि वे चाहते हैं कि देश से सभी विदेशी निकासी 31 अगस्त की समय सीमा तक पूरी हो जाए। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा हम उनकी सुरक्षा की गारंटी देते हैं, जिसे तालिबान लड़ाकों ने 15 अगस्त को पकड़ा था।
दरअसल, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर ने तालिबान के नेता मुल्ला बरादर से मुलाकात की थी लेकिन 31 अगस्त की समय सीमा को बढ़ाने पर कोई सहमति नहीं बन पाई। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने धमकी दी है कि अमेरिका अपनी सेना को 31 अगस्त तक हटा ले नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। इस बीच अमेरिका के सहयोगी देशों ने सेना को वापस बुलाने पर चेतावनी दी है।
ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वालेस ने स्काई न्यूज को बताया कि उन्हें संदेह है कि समय सीमा बढ़ाई जाएगी। लेकिन जर्मन विदेश मंत्री हेइको मास ने कहा कि जर्मनी, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नाटो सहयोगी समय सीमा के बाद नागरिकों को बाहर निकाल सकें। मास ने बिल्ड अखबार को बताया समय सीमा 31 अगस्त है या कुछ दिनों के लिए बढ़ा दी जाए फिर भी हम लोग सभी को निकाल नहीं पाएगे।