लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अखिलेश को हार मिली हो लेकिन जिस तरह उन्होंने पूरा चुनाव लड़ा, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
एक तरफ योगी, मोदी और अमित शाह की तिकड़ी, दूसरी तरफ अखिलेश यादव अकेले। अखिलेश यादव अकेले ही पूरी बीजेपी के सामने चट्टान की तरह खड़े नजर आए। नतीजे भले ही अखिलेश के पक्ष में न आए हों लेकिन जिस तरह उन्होंने बीजेपी को फाइट दी वो काबिलेतारीफ है।
इस बीच अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद मुलायम सिंह यादव पहली बार सपा दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान मुलायम ने अखिलेश से कहा कि “अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई।’ मुलायम ने अखिलेश को नई उर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ने को कहा।