लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद दोबारा भाजपा की बहुमत की सरकार बनने की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसको लेकर इकाना स्टेडियम में मंच तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था कर ली गई है। नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के गवाह करीब 50 हजार लोग बनेंगे। इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बड़ा मंच बनाया गया है। मंच के आगे लिखा है, ‘नये भारत का नया उत्तर प्रदेश’.इस बीच सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि योगी की नई टीम में किन चेहरों को मौका मिलेगा और कौन बाहर होगा. योगी आदित्यनाथ किस पर भरोसा जताएंगे। सबसे बड़ी बात डिप्टी सीएम रहे केशव प्रसाद मौर्य का क्या होगा। इस बीच हमें सूत्रों से जो जानकारी मिली उनमें सुरेश खन्ना, बेबी रानी मौर्य, श्रीकांत शर्मा, बृजेश पाठक, सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सूर्य प्रताप शाही, आशुतोष टंडन, अनुराग सिंह, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, आशीष पटेल, नंदकुमार नंदी ,नितिन अग्रवाल सुनील शर्मा, तेजपाल नागर और अनुराग सिंह का मंत्री बनना तय माना जा रह है।
नई सरकार के शपथग्रहण का ऐसा भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसे हमेशा याद किया जाएगा। ये शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए क्यों इस स्टेडियम को चुना गया है और इसकी खासियत क्या है?अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम जो योगी आदित्यनाथ को दोबारा यूपी का मुख्यमंत्री बनने के शपथ ग्रहण का साक्षी बनेगा उसको बनाने में पांच सौ करोड़ रुपए की लागत आई थी। लखनऊ में सुलतानपुर रोड के स्थित शहीद पथ पर बन रहे इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकट मैचों के आयोजन के साथ साथ नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दिए जाने के लिए इसका निर्माण करवाया गया है। 70 एकड़ जमीन पर फैले इस स्टेडियम में नौ पिच हैं।
इस स्टेडियम में चार वीआईपी लाउंच हैं।लखनऊ में स्थित इस स्टेडियम को शपथग्रहण के एिल इसलिए चुना गया क्योंकि इस स्टेडियम में एक साथ 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। अगर बीच मैदान में भी बैठने की व्यवस्था की गई तो 60 से 65 हजार लोग इस स्टेडियम में आ सकते हैं। ये भारत का पांचवां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है । यहां साथ एक हजार कार पार्किंग हो सकती हैं और पांच हजार टू-वीलर पार्किंग की यहां व्यवस्था है। इस स्टेडियम में इंटरनेशनल लेवल की फ्लड लाइट, मीडिया सेंटर, पवेलियन सहित अन्य सुविधाएं भी हैं। इस स्टेडियम की खासियत है कि बारिश होने के कुछ ही घंटो के अंदर आधुनिक तकनीक से पानी को बाहर निकालकर ग्राउंड को खेलने योग्य बना दिया जाता है।




