लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्राओं को ब्लैकमेल व परेशान करने के आरोप में एमए अंग्रेजी के छात्र अशहर सलीम अंसारी को निलंबित कर दिया गया है. छात्राएं आरोपी छात्र को लेकर जनवरी से शिकायत कर रही थीं. पहले तो आरोपी छात्र ने माफी मांग ली और AMU प्रशासन ने मामले को रफा-दफा कर दिया लेकिन उसने अन्य छात्राओं को फिर से मैसेज भेज कर परेशान करना शुरू कर दिया, जिसके बाद छात्राओं ने पुनः शिकायत की. अनुशासन समिति की टीम ने मामले की जांच की और प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर प्रॉक्टर ऑफिस को भेज दिया. अब मामले पर कार्रवाई करते हुए प्रॉक्टर आफिस ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया है. मामला AMU के अंग्रेजी विभाग का है. कार्रवाई के बाद फिलहाल लड़का सामने नहीं आ रहा है।
सीतापुर जिले के मोहल्ला कुरेशी मार्ग निवासी एमएम हॉल में रह रहे छात्र असहर सलीम अंसारी के खिलाफ छात्राओं ने परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी. छात्राओं ने कहा था, “आरोपी छात्र अपने फोन से अमर्यादित मैसेज व कॉल करता है और ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है. जनवरी माह में एक छात्रा ने पहले शिकायत की जिसके बाद आरोपी छात्र ने माफी मांग ली थी. AMU प्रशासन ने उसे चेतावनी देकर इस तरह का कृत्य ना करने की नसीहत दी थी. अब पुनः अन्य छात्राओं ने आरोपी छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें जांच के बाद उसको निलंबित कर दिया गया है.”