लखनऊ। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्देशित एवं माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर गहन सफाई अभियान चलाया गया,जिसके अंतर्गत हनुमान सेतु पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा झाड़ू लगाई गई एवं सफाई की गई, जिसमे मुख्य रूप से शिवभूषण सिंह, प्रमोद सिंह राजन, शैलेन्द्र राय डब्बू, कमल त्रिपाठी, संतोष सिंह जी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर बोलते हुए प्रमोद सिंह राजन ने कहा कि आज गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर हमने विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान हमने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी की गरीबों और आम जनमानस के लिए बनाई गई लाभकारी नीतियों को घर घर जाकर लोगों को बताया।
गांधीजी के अहिंसा और आजादी के लिए कार्यों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके मार्ग पर चलना चाहिए। निश्चित रूप से ये हमारे लिए गौरव का विषय है जिन्होंने न केवल देश के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए कई बार कह चुके हैं। उनके इसी संदेश को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सफाई अभियान चलाया।