Top NewsUttar Pradesh

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में नौ की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 30 के करीब यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बाराबंकी में किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही बस और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना की सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्‍टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया।

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH