लखनऊ। लखीमपुर हिंसा के आरोपी अंकित दास ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। अंकित दास इस मामले के आरोपी आशीष मिश्रा का दोस्त है। किसानों को कुचलने वाली गाड़ियों में एक गाड़ी फॉर्च्यूनर भी शामिल थी, जोकि अंकित दास की है।
पूछताछ में पुलिस हिंसा में अंकित की भूमिका की जांच कर रही है। बता दें कि अंकित दास मंत्री के बेटे और हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा का दोस्त है। अंकित दास को क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी किया था, जिसके बाद अंकित दास ने आज सरेंडर कर दिया।
इससे पहले अंकित दास ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में आत्मसमर्पण आवेदन दायर किया था। पुलिस ने पहले अंकित दास की कार के चालक शेखर भारती को गिरफ्तार किया था।