Uttar Pradesh

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह नियंत्रण में, 71 जिलों में कोई नया केस नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई 1 लाख 27 हजार 322 सैम्पल की टेस्टिंग में 71 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। कुल 12 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

वहीं, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में कोरोना का कहर अब भी जारी है। बीते 24 घंटों का हाल देखें तो केरल में 07 हजार, महाराष्ट्र में 1400 और तमिलनाडु में करीब 12 सौ नए कोरोना मरीज मिले। 24 करोड़ की आबादी वाले यूपी के 75 में से 42 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है, जबकि 18 जिलों में 01-01 मरीज हैं। वहीं, केरल में 83 हजार एक्टिव केस हैं तो महाराष्ट्र में 28 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं।

कोरोना टीकाकरण में बनाया रिकार्ड

उत्तर प्रदेश में टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बन गया है। सोमवार शाम तक 12 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए गए। अब तक 62.67 फीसदी लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 8 करोड़ 15 लाख से अधिक जांच हुई है। सोमवार को 17 लाख 79 हजार दो सौ 86 लोगों का टीकाकरण हुआ है। अब प्रदेश में कुल 12 करोड़ 26 हजार नौ सौ 26 लोगों का टीकाकरण हो गया है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH