लखनऊ। यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने नाम बदलने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इसमें कहा गया है कि सीएम योगी ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलने का फैसला किया है।
वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के डीआरएम ने बताया कि फैजाबाद स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होगा। अयोध्या, अयोध्या कैंट और रामघाट स्टेशनों को विकसित भी किया जाएगा।
डीआरएम का कहना है कि इससे अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। डीआरएम ने बताया कि रेलवे की ओर से अयोध्या के स्टेशनों को कुछ इस तरह विकसित करने की योजना बन रही है कि स्टेशन से ही श्रदालुओं को अयोध्या के धार्मिक महत्व का एहसास हो सके।