Top NewsUttar Pradesh

प्रदेश सरकार बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने लिए प्रतिबद्ध: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने लिए प्रतिबद्ध है। बाढ़/अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित किया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित लाभार्थी कृषकों के बैंक खातों में राहत राशि पूरी पारदर्शिता के साथ अविलम्ब प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि शासन द्वारा 39 जनपदों-झांसी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, अलीगढ़, गाजीपुर, बहराइच, पीलीभीत, कानपुर देहात, देवरिया, गोरखपुर, कानपुर नगर, कुशीनगर, बलरामपुर, हमीरपुर, जालौन, मुरादाबाद, मऊ, चन्दौली, महोबा, बस्ती, बाराबंकी, बरेली, वाराणसी, चित्रकूट, सहारनपुर, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, सीतापुर, हरदोई, अमेठी, बलिया, गोण्डा, बिजनौर, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर, रामपुर तथा भदोही के बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के 1,39,863 प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान वितरित करने के लिए 48 करोड़ 20 लाख 57 हजार 668 रुपए की धनराशि आवंटित की गई है।

इसके अतिरिक्त, 44 जनपदों के कुल 4,77,581 कृषकों के लिए 159 करोड़ 28 लाख 97 हजार 496 रुपए की धनराशि पूर्व में आवंटित की जा चुकी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH