EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

अमिताभ बच्चन के घर जलसा में चमगादड़ों का आतंक, बोले- मेरा परिवार बेहद डरा हुआ हैं

मुंबईः अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के माध्यम से वह अपनी जिंदगी से जुड़ी अधिकतर बातों को शेयर करते हैं। इतना ही नहीं वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। हाल में ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनका परिवार इन दिनों बेहद डरा और परेशान है। दरअसर बिग बी ने अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने फैंस को जानकारी दी कि उनके घर पर चमगादड़ों का हमला हो गया है।

चमगादड़ भगाने के सभी प्रयास रहे विफल

बिग ने अपने ब्लॉग मे लिखा कि ‘ नहीं…मुझे EF brigade से कोई सलाह नहीं चाहिए… लेकिन आप लोगों के पास कुछ नया है, जो अब तक हमने ट्राई नहीं किया है तो उसे जरूर हमसे शेयर करें। अमिताभ आगे लिखते हैं ‘हमने धुंआ किया, सैनिटाइज्ड लिक्विड छिड़का, इलेक्ट्रॉनिक रिपेलेंट गैजेट और इन सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल है, eucalyptus के तेल का सभी जगह छिड़काव किया, लेकिन इन सब का कोई फायदा नहीं हुआ। दरअसल, ये कोई पहला मौका नहीं है जब जलसा पर चमगादड़ों ने हमला किया हो। इन दिनों जलसा में पेड़ पौधों ले लेकर दीवारों पर चमगादड़ लटके हुए हैं। जिससे घर के लोग डर गए हैं।

फैंस को दी फ्रैक्चर उंगली की जानकारी

केबीसी शो के दौरान अमिताभ बच्चन को फ्रैक्चर उंगली की वजह से चप्पल पहने हुए देखा गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी थी। अमिताभ ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बीनेशन आउटफिट के साथ अपने नए फुटवियर दिखाए थे। पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बताया था कि उनके पैर की उंगली फ्रैक्चर है जिस कारण उन्हें ब्लैक पेटेंट लेदर शूज छोड़ने पड़े।

 

=>
=>
loading...