नई दिल्ली। देश के महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की आज जयंती है। इस अवसर पर उन्हें आज हर कोई याद कर रहा है। उनकी जयंती पर देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया। सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल से उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया।
सीएम योगी ने लिखा, “माँ भारती के अमर सपूत, प्रखर राष्ट्रभक्त, भारतीय स्वाधीनता संग्राम में भगत सिंह के साथ केंद्रीय विधान सभा में बम विस्फोट कर बर्बर अंग्रेजी हुकूमत को दहलाने वाले महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।”
बता दें कि बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवंबर, 1910 को बंगाल प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत में हुआ था। बहुत छोटी उम्र में ही वह आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे। बताया जाता है कि वह काफी निडर थे और भगत सिंह के साथ मिलकर उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय विधान सभा पर बम फेंक था।