Uttar Pradesh

संगम घाट, पांटून पुलों और चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण (IPS) के कुशल निर्देशन में मुख्य स्नान पर्व के पहले बीती रात से सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत संगम घाट, पांटून पुलों और चौराहों-तिराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।

थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई गई

पुलिस उप महानिरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाएं और सतर्क दृष्टि बनाए रखें। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष निगरानी सुनिश्चित की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारियों की टीमों ने संभाला मोर्चा

अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और अतिक्रमणों की सघन जांच की। पांटून पुलों पर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई।

आगामी स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए कड़े निर्देश
आगामी स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए और महाकुम्भ-2025 का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH