Top NewsUttar Pradesh

वैक्सीन तब लगवाऊंगा, जब मेरा नंबर आएगा: सीएम योगी

नई दिल्ली। भारत में आखिर वो दिन आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था। आज से भारत में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। वैसे तो पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक साथ होगी। मगर राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी को सबसे पहले टीके की खुराक दी गई।इसके अलावा, मध्य प्रदेश में एक अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक सहायक समेत अन्य लोग सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल रहे। हर सेंटर पर एक दिन में औसतन 100 लोगों का वैक्‍सीन लगाई जाएगी। दिल्‍ली के एम्‍स में सबसे पहले एक सैनिटेशन वर्कर को टीका लगा।

वहीं इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ कहा है कि वह वैक्सीन तब लगवाएंगे, जब उनका नंबर आएगा। साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए होड़ मचाने की जरूरत नहीं है। सभी लोगों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी।

उन्होंने अपने आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरीके से सरकार ने प्राथमिकता तय की है, उसी हिसाब से टीके लगाए जाएंगे। सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। उसके बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स, जिसमें पुलिस के लोग आते हैं, फिर 50 साल से ऊपर के लोगों को या फिर बीमार लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH