लखनऊ। कोरोना संक्रमण की तेज़ रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने किसी भी धार्मिक स्थलों पर एक साथ पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च में अब एक साथ सिर्फ पांच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे।
इसके साथ ही सीएम योगी ने जनपद लखनऊ में कोविड-19 के उपचार के लिए एल-2 एवं एल-3 के पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि हाल के दिनों में यूपी में कोरोना के मामले बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के लगभग 13 हज़ार मामले सामने आए थे। केवल लखनऊ में ही पिछले 24 घंटो में कोरोना के 4 हज़ार से ज़्यादा केस दर्ज किए गए।
गौरतलब है कि भारत में इस खतरनाक वायरस के रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश मे बीते 24 घंटे में 1 लाख 52 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 839 लोगों की मौत भी हुई है।