Top NewsUttar Pradesh

19 प्रोफेसर्स की मौत के बाद हालात का जायज़ा लेने AMU पहुंचे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

अलीगढ। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पिछले 22 दिनों में 19 मौजूदा प्रोफेसर्स समेत 40 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अभी भी कई प्रोफेसर और स्टाफ में ऐसे लोग हैं, जो कोरोना संक्रमित हैं । कोई घर पर ही रहकर तो कोई अस्पताल में इलाज करवा रहा है। ऐसे में सीएम योगी गुरुवार को खुद हालात का जायजा लेने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे। सीएम ने यहां वीसी समेत तमाम अधिकारियों से बातचीत की और संक्रमित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान सीएम योगी योगी ने एएमयू में कोरोना से संक्रमित लोगों के समुचित इलाज और हर संभव मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि एएमयू में कोविड-19 स्थिति को लेकर मैंने कल VC साहब से चर्चा की थी और उन्होंने मुझे यहां की स्थिति के बारे में अवगत कराया था। यहां पर ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर डिमांड की गई थी। यूपी सरकार द्वारा पहले LMO सेवा प्रारंभ कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में अलीगढ़ मंडल में 85 एंबुलेंस डेडिकेटेड रूप से कोविड-19 सेवा में लगी हुई हैं।108 सेवा की 75% एंबुलेंस का उपयोग कोविड-19 मरीजों के लिए किया जाएगा। हर जनपद में महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया गया हर एक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है।हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह की जरूरत की स्थिति में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन, AMU प्रशासन व जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करेंगे।

 

 

3

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH