लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह कल 19 मई, 2021 को एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद हरदोई जायेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न जलशक्ति मंत्री गंगा नदी पर चल रहे बाढ़ कार्याें (ड्रेजिंग एवं चैनलाइजेशन) एवं ई0सी0 तथा जियोबैग स्पर के कार्याें का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
यह निर्माण कार्य राजघाट/कटरी बिछुइया में कराया जा रहा है। इसके अलावा डा0 महेन्द्र सिंह बाढ़ कार्यां का मानीमऊ में स्थलीय निरीक्षण करेंगे और शाम तक लखनऊ वापस आयेंगे।
=>
=>
loading...