लखनऊ। ये सीएम योगी की थ्री टी (टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट) नीति का ही असर है कि प्रदेश में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 1100 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश के 71 जिलों में अब कोरोना कर्फ्यू से छूट दे दी गई है। अब केवल यूपी के चार जिले ऐसे हैं जहां 600 से अधिक सक्रिय मामले हैं, वो जिले हैं मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर। जिस हिसाब से प्रदेश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं कहा जा रहा है कि अब इन जिलों में भी कोरोना कर्फ्यू से जल्द राहत मिल सकती है।
बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के और 45 वर्ष ऊपर आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 1,62,42,637 लोगों को पहली डोज, जबकि 35,95,560 लोगों को दूसरी डोज लगायी गई है।
इसके अलावा सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,92,124 क्षेत्रों में 6,43,176 टीम दिवस के माध्यम से 3,57,04,278 घरों के 17,16,97,856 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।