Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी 21 जुलाई को नवचयनित आबकारी निरीक्षकों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

लखनऊ। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी सेवाओं में भर्ती वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में प्रमुख स्थान रखता है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की दिशा में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियॉं की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारीश्री संजय आर. भूसरेड्डीने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अपने कर कमलों से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आबकारी निरीक्षकों के पद पर चयनित होकर आये अभ्यर्थियों को 21 जुलाई 2021 को अपरान्ह 4ः00 बजे लोक भवन सभागार लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा। इस शुभ अवसर पर मा0 मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध श्री रामनरेश अग्निहोत्री के साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि नये आबकारी निरीक्षकों के विभाग में आगमन से विभाग सुदृढ़ होगा, जिससे कि अवैध मदिरा के विरूद्ध और अधिक प्रभावी रूप से प्रवर्तन कार्य कराया जा सकेगा। साथ ही इससे आबकारी राजस्व में अपेक्षित वृद्धि मिलने में सहयोग प्राप्त होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH