लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सम्मान में बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने यूपी के दो चिकित्सा संस्थानों के का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है।
सीएम योगी के फैसलस के अनुसार, राजकीय मेडिकल कालेज बुलंदशहर का नाम कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज बुलंदशहर होगा। लखनऊ स्थित सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, चक गंजरिया, अब कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, चक गंजरिया, लखनऊ के नाम से प्रतिष्ठित होगा।
सीएम योगी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा गया, पूर्व मुख्यमंत्री स्व कल्याण सिंह जी के जनसेवा भाव को नमन करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर तथा सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, चक गंजरिया, लखनऊ का नामकरण स्व.कल्याण सिंह जी के नाम पर करने का निर्णय लिया है।