NationalTop NewsUttar Pradesh

बीजेपी अलीगढ में बनाएगी जाट राजा के नाम पर स्टेट यूनिवर्सिटी, प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास

लखनऊ। योगी सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सरकार अलीगढ़ में जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर स्टेट यूनिवर्सिटी बनायेगी। इसका शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को करेंगे। बता दें कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह को पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का सबसे बड़ा विरोधी माना जाता है।

बता दें कि साल 2019 में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाट राजा के नाम स्टेट यूनिवर्सिटी खोलने का भरोसा अलीगढ़ के लोगों को दिया था। लेकिन अब निर्माण में तेजी लाने का आदेश दिया है ताकि 2022 से पहले यह विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो जाए। बीजेपी संसद और विधायकों ने राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर बनने वाले विश्वविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

बता दें कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अलीगढ़ में विश्वविद्यालय खोलने के लिए अपनी जमीन दान की थी। लेकिन बाद में उनका नाम यहां से हटा दिया गया। मौजूदा समय में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सिर्फ जिन्ना का नाम ही लिखा गया है। इसके अलावा एएमयू का नाम बदलने के लिए भी काफी मांग उठती रहती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH