Top NewsUttar Pradesh

कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे: अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,82,624 सैम्पल की जांच की गयी है। 1,06,898 सैम्पल आरटीपीसीआर जांच के लिए विभिन्न जनपदों से भेजे गये है। प्रदेश में अब तक कुल 7,38,21,487 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16,86,389 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 227 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 189 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,79,494 घरों के 17,24,70,976 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल बड़े वृहद स्तर पर मेगा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य करते हुए एक बैंच मार्क स्थापित किया गया है जिसके अन्तर्गत कल एक दिन में 34.23 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी गयी है, जो देश में सर्वाधिक है। प्रदेश में पहली डोज 6,76,73,551 तथा दूसरी डोज 1,32,04,584 तथा कुल 8,08,78,135 डोजें लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जलभराव व जलजनित रोग डेंगू, मलेरिया आदि बिमारियों से बचाव के लिए लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों से जागरूक रहने की अपील की जा रही है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH