लखनऊ। फिरोजाबाद में जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा बुखार प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान चलाये गए, लेकिन इसके बावजूद भी डेंगू और वायरल के लगातार बढ़ते मामलों में कमी नहीं आ रही। बता दें कि मंगलवार को सौ शैय्या अस्पताल में लिए सैंपलों की एलाइजा जांच कराई गई जिसमें 172 बाल रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में 440 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। यही नहीं बुखार प्रभावित इलाकों के साथ अब नए क्षेत्रों से भी मरीज आने लगे हैं। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भारी भीड़ है। जबकि वार्डों में इलाज के लिए खींचतान का माहौल है।
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण की तरह डेंगू व फीवर पर जल्द नियंत्रण करने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने फ़िरोज़ाबाद, मथुरा व कानपुर सहित अन्य प्रभावित जिलों के अस्पतालों में बेड, दवा और ज़रूरत के अनुसार विशेष डॉक्टरों की टीम भेजने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि टीम वहां कैंप कर स्थिति में सुधार करने का हर संभव प्रयास करे। बता दें कि सौ शैय्या अस्पताल के अलावा नई बिल्डिंग में एक पलंग पर दो मरीजों को भर्ती किया है। लेकिन स्थिति अभी भी बेकाबू हो रही है।
इसके अलावा एलान नगर, ककरऊ कोठी, कौशल्या नगर, झलकारी नगर सहित अन्य इलाकों से मरीज पहुंचे। हाजीपुरा और रामगढ़ क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में भी डेंगू दस्तक दे चुका है। कई बच्चों की गंभीर हालत है। परिजन बच्चों को गोद में अस्पताल लेकर पहुँच रहे हैं।