लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते सभी जिलों के अधिकारियों को सख्त बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि संक्रमण को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि यूपी के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। जिले में कभी एक दिन में 56 तो कभी 40 के आसपास मरीज मिल रहे हैं। वहीं पंचायत चुनावों के लिए डीएम ने अधिकारियों को जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
मेरठ जनपद में डीएम के. बालाजी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और पंचायत चुनाव को देखते हुए अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई बहुत जरूरी काम है तो उसके लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। यही नहीं अब जिले में अवकाश के दिनों में भी चुनाव से संबंधित कार्यालय खोले जाएंगे।