RegionalUttarakhand

अपने फैसले से पलटी उत्तराखंड सरकार, चारधाम यात्रा पर लगाई रोक

देहरादून। उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा खोलने का एलान करने के बाद अपने फैसले से पलट गई है। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा स्थानीय लोगों के लिए नहीं खोलने का फैसला किया है।

इस संबंध में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने बताया है कि अभी यात्रा शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी नहीं हैं और इसके लिए बोर्ड ने 15 दिन का समय मांगा है ।

उनियाल ने कहा, ‘‘जैसे ही हमारी तैयारियां पूरी हो जाएंगी, हम चारधाम यात्रा आंशिक या पूरी तरह से खोलने का निर्णय ले सकते हैं । हालांकि यह उस समय की परिस्थितियों पर ही निर्भर करेगा ।’’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH