दिल्लीः सोशल मीडिया पर लोगों के रुझान और विचारों को बदलते हुए देर नही लगती हैं और काफी लोगों को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना और नाराजगी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही अब कुछ मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली के साथ भी हो रहा है। जहां पर उन्हें फैन्स की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, विराट कोहली ने दीपावली के अवसर पर पटाखों को लेकर एक वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया, जिसके बाद से उन्हें फैन्स की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। फैन्स विराट कोहली से पटाखे ना फोड़ने को लेकर दिए गए ज्ञान पर नाराज हैं।
दीपावली को लेकर साझा किया था विडियों
विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आगामी त्योहार दिवाली को लेकर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में विराट कोहली ने कहा कि यह साल दुनिया भर के लोगों के लिए खासकर भारतीयों के लिए मुश्किल भरा रहा है। इसलिए हम सभी दिवाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आती है, वह परिवार और दोस्तों के साथ सार्थक दिवाली का आनंद लेने के टिप्स साझा करेंगे।
वीडियो को साझा करते हुए विराट कोहली ने लिखा, “अगले कुछ हफ्तों में मैं प्रियजनों और परिवार के साथ एक सार्थक दिवाली मनाने के लिए अपने व्यक्तिगत सुझावों की एक सीरीज साझा करूंगा।” विराट कोहली पहले भी बिना पटाखों की पॉल्यूशन फ्री दिवाली का समर्थन करते रहते हैं। ऐसे में उनके इस वीडियो के बाद से फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। हालांकि, विराट कोहली का यह वीडियो बहुत सारे फैन्स को पसंद नहीं आया है। वह विराट कोहली को उनके इस वीडियो और त्योहार पर पटाखे ना फोड़ने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।