EntertainmentLifestyleTop Newsमुख्य समाचार

वेडिंग सीजनः अनन्या पांडे ने ब्राइडल लुक में कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर फोटों हुई वायरल

मुंबईः वेडिंग सीजन आते ही एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक ब्राइडल लुक में नजर आने लगी हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा, डायना पेंटी, मौनी राॅय, कृति सेनन समेत कई अन्य अभिनेत्रियों को दुल्हन के लिबास में सजे संवरे देखा गया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी। इस वेडिंग सीजन जो लड़कियां दुल्हन बनने वाली हैं, उनके लिए बाॅलीवुड हसीनाओं का दुल्हन लुक बेहद काम आएगा। दरअसल हर लड़की अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए लड़कियां शादी के लहंगे से लेकर ज्वेलरी, मेकअप, हेयर स्टाइल, फुटवियर सब कुछ परफेक्ट और ट्रेंडी फैशन का चाहती हैं।

लेकिन शादी के इतने काम के बीच ये सारी तैयारियां करना भी सिर दर्द का काम होता है। लड़कियों को कई बाजारों, दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं ताकि सबसे बेस्ट ब्राइडल लहंगा खरीद सकें। कभी कभी लड़कियां कंफ्यूज भी हो जाती हैं। लेकिन अपने इतने खास मौके पर लड़कियों को आउटफिट और लुक्स को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। बाॅलीवुड हसीनाओं के लेटेस्ट ब्राइडल लुक से आप टिप्स ले सकती हैं कि कैसा लहंगा, ज्वेलरी और मेकअप ट्रेंड में है।

अनन्या पांडे ने लाल रंग के शादी के जोड़े में फोटोशूट कराया है। खूबसूरत ब्राइडल लहंगे में अनन्या पांडे ने अपनी फोटो शेयर की हैं। उनके लहंगे में गोल्डन जरी  वर्क किया गया है। इस हैवी लहंगे में जरी से मोर की आकृति बनाई गयी है।

अनन्या का लहंगे का डिजाइन भी एकदम नया है। इसमें नीचे की ओर एक और लेयर दी गई है। जिसका रंग पिंक है और उसमें गोल्डन थ्रेड से ब्लाॅक पैटर्न में जरी का काम किया गया है। लहंगे में बॉर्डर पर गोटा वर्क भी है।

अनन्या ने लहंगे के साथ स्टाइलिश चोली को पेयर किया है। चोली में लहंगे की तरह की जरी का काम किया गया है। वहीं चोली की डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में नॉटेड लुक दिया गया है। अनन्या के रेड ब्लाउज में सिल्वर जरी डिजाइन और टाई डाउन डिटेल दिया गया है। ब्लाउज के बीच में गले के पास गोल्डन लेस एड किया गया है।

रानीवाला 1881 हाउस की गोल्डन ज्वेलरी से अनन्या ने खुद के लुक को कंप्लीट किया है। अनन्या ने गोल्ड और पर्ल मांग टीका कैरी कर रखा है, साथ ही गोल्डन स्टेटमेंट चोकर पहना हुआ है। अनन्या ने अपने आउटफिट से मैच करते हुए एक हाथ में ग्रीन चूड़ियां पहनी हैं तो दूसरे हाथ में लाल रंग की चूड़ियां पहन रखी हैं। दोनों के साथ गोल्डन कड़े को टीमअप किया है। इसके अलावा अनन्या ने बालों में मेसी बन बनाया हुआ है। मिनिमल मेकअप में न्यूड आई शैडो, आई लाइनर, मस्कारा, आई लैशेस और न्यूड लिपस्टिक अप्लाई कर रखी है।

 

 

=>
=>
loading...