Sports

भारत का अगला युवी कौन है? युवराज ने इन खिलाड़ियों के नाम बताए जो हो सकते हैं उनकी तरह

credits: Google

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने बताया कि भारत का अगला युवराज कौन बन सकता है। उन्होंने यह बताया कि कौन सा भारतीय क्रिकेटर उनकी तरह लगता है और किस खिलाड़ी में वह अपनी झलक देखते हैं। युवराज सिंह ने भारत को 2007 और 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। युवराज सिंह इन दोनों ही वर्ल्ड कप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे।

युवराज सिंह के मुताबिक हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत वो कर सकते हैं, जो खुद युवी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में किया था। युवराज ने कहा कि रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की तिकड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा सकती है।

युवराज सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘हमें कुछ अच्छे हिटर मिले हैं। हमारे पास ऋषभ पंत हैं। हमारे पास हार्दिक पांड्या हैं। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या साथ में ज्यादा से ज्यादा वनडे और टी-20 खेल रहे हैं। साथ में बल्लेबाजी करते हुए ये काफी विस्फोटक जोड़ी है।’

=>
=>
loading...