EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग के दौरान किसने मारा था बिपासा बसु को थप्पड़, जानिए पूरी खबर

लखनऊः  बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपासा बसु अपने अभिनय के साथ ही अपनी फिटनेस के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। भले ही कुछ समय से बिपाशा बसु फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। यह तो सभी जानते हैं कि जब बिपाशा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था तब उनका रंग सांवला था, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद भी अपनी पहचान बनाई। हालांकि कई बार उन्हें भी अपने रंग की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा। आज 7 जनवरी को बिपाशा अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में कई बार एक्ट्रेसेस के बीच में कैट फाइट के किस्से देखने और सुनने को मिल जाते हैं। तो चलिए बिपाशा के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं फिल्म अजनबी के सेट पर किसने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ा था और क्यों?
इस किस्से के बाद बिपाशा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि मुझे लगता है कि इस मामले को जबरदस्ती कुछ ज्यादा ही तूल देकर राई का पहाड़ बना दिया गया। अगर करीना को डिजाइनर से कुछ प्रॉब्लम था तो उसमें मुझे क्यों घसीटा गया। करीना की वो हरकत वाकई बचकाना थी। अब कभी भी मैं उनके साथ दोबारा काम नहीं करूंगी। इसी तरह से करीना ने भी इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लगता है ‘बिपाशा को अपने टैलेंट पर भरोसा नहीं है’।
बॉलीवुड में बिपाशा ने फिल्म अजनबी से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। खासतौर पर बिपाशा को हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है। राज, राज 3, क्रिएचर 3डी, आत्मा, अलोन, डरना जरुरी है जैसी कई हॉरर फिल्मों में काम किया है।
=>
=>
loading...