लखनऊः बिग बॉस का 15 वां सीजन भी खूब धमाकेदार रहा। इस बार के सीजन में भी कंटेस्टेंट एक दूसरे से जमकर भिड़ते नजर आए और खूब कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई। आखिरकार अब बिग बॉस 15 अपने आखिरी पड़ाव पर है। ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो चुकी है और टॉप फाइव फाइनलिस्ट चुने जा चुके हैं। पांचो फाइनलिस्ट के बीच कड़ा मुकाबला होगा लेकिन देखना ये होगा कि इन पांच लोगों में से कौन होगा जो दस लाख रुपये लेकर बिना मुकबला किए ही फाइनल में ट्रॉफी पर अपनी दावेदारी खत्म कर देगा। आज रात दर्शकों का इंतजार खत्म होगा और बिग बॉस 15 का विनर चुना जाएगा। शो के होस्ट सलमान खान विनर की घोषणा करेंगे।
बिग बॉस 15 के फाइनल में निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को टॉप 5 में चुना गया है। ऐसे में आज विनर की घोषणा की जाएगी लेकिन इससे पहले शो में एक ट्विस्ट है। फिनाले में बिग बॉस के सभी सीजन के विजेताओं को आमंत्रित किया गया जो 10 लाख की प्राइज मनी लेकर आए हैं। फाइनलिस्ट के सामने कंडीशन रखी जाएगी कि या तो कोई एक 10 लाख प्राइज मनी लेकर फाइनल से बाहर हो जाए या फिर बिग बॉस की ट्रॉफी का दावेदार बने। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर कौन होगा वो जो ट्रॉफी के बदले चुनेगा 10 लाख की प्राइज मनी।

आज रात खुलासा हो जाएगा कि बिग बॉस 15 का ताज किसके सिर सजने वाला है। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने अपने हिसाब से शो के विनर के रूप में सबसे मजबूत दावेदार के बारे में कयास लगाने शुरु कर दिए हैं। बिग बॉस के पांच फाइनलिस्ट में से करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल को ट्रॉफी के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वहीं निशांत भट्ट भी सभी को कड़ी टक्कर देते हुए फाइनल में पहुंचे हैं।

बिग बॉस सीजन 15 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट में से रश्मि देसाई ने भी पूरे सीजन में दर्शकों का लगातार मनोरंजन किया जिसकी बदौलत उन्होंने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि ग्रैंड फिनाले से पहले ही वह बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं।
=>
=>
loading...





