Top NewsUttar Pradesh

एक से बढ़कर एक खतरनाक अपराधियों को एक ही जेल में इकट्ठा क्यों कर रही सरकार, आखिर क्या है सरकार का मकसद

नई दिल्ली। पंजाब की जेलों से चलाए जा रहे फिरौती, ड्रग व हथियारों की तस्करी समेत संगठित अपराधों को कंट्रोल करने के लिए 36 बड़े अपराधियों को हाई सिक्योरिटी बठिंडा जेल में शिफ्ट किया जाएगा जबकि 14 को पंजाब की अन्य जेलों में शिफ्ट किया जाएगा। इन 50 में से 36 अपराधी तो नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पकड़े थे जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट, आतंकी गतिविधियों से जुड़े संगीन मामलों से संबंधित हैं। इन्हें खुफिया एजेंसियों की ओर से जेल प्रबंधन को दिए इनपुट के बाद शिफ्ट किया जा रहा है।

एजेंसियों ने खुलासा किया कि इनमें से अधिकांश अपराधी जेलों से अपना नेटवर्क चला रहे हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय तस्कर रणजीत सिंह चीता, उसका भाई गगनदीप सिंह और उनका साथी दिलबाग सिंह भी शामिल है। इन तीनों को पहले जिला जेल बरनाला में रखा हुआ था, यहां पर जैमर तक की सुविधा भी नहीं है। इनमें से सबसे ज्यादा 12 तस्कर अमृतसर सेंट्रल जेल से शिफ्ट किए जाएंगे जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से जुड़े हैं। इनमें अफगानिस्तान व जम्मू-कश्मीर के नागरिक भी हैं। इसके अलावा 6 कपूरथला, 4 बरनाला व 4 फिरोजपुर, 4 पटियाला, 4 संगरूर, 3 लुधियाना में बंद कुख्यात गैंगस्टर हैं।

बठिंडा जेल को तरजीह क्योंकि…

बठिंडा जेल में सुरक्षा लिहाज से हाई रिस्क प्रिजनर सेल बनाया हुआ है। यहां पर पहले से प्रदेश के 40 कुख्यात गैंगस्टर बंद हैं। इसकी सुरक्षा सीआरपीएफ के पास है जो गेट पर स्कैनर से जांच करते हैं।

लेकिन, लगाम लगाने में नाकाम

बठिंडा जेल प्रबंधन गैंगस्टरों की गतिविधियों पर लगाम नहीं लगा पाया है। पिछले एक साल में जेल से करीब 40 से ज्यादा मोबाइल मिल चुके हैं। जेल प्रबंधन दावा करता है कि जेल के पीछे से गुजरने वाली नहर से लोग बाहर से नशा व मोबाइल फेंकते हैं।

कत्ल की साजिश से लेकर फिरौती तक की मांग जेलों से

जालंधर के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की मार्च में हत्या की साजिश में अहम रोल संगरूर जेल में बंद गैंगस्टर फतेह नागरी ने अदा किया था। इसने जेल से अर्मीनिया में बैठे दविंदर बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल व कैनेड़ा में सुक्खा दुन्नेके से मिलकर शूटर मुहैया करवाए थे। अब उसे बठिंडा जेल मे शिफ्ट किया जाएगा।

दुबई से पकड़कर लाया गया कुख्यात गैंगस्टर व बब्बर खालसा के इशारे पर तरनतारन में शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर की हत्या करवाने वाला सुखमीत पाल सिंह भखारीवाल भी जेल से नेटवर्क चला रहा है। यह जेल से ही पाक आतंकियों से संपर्क बनाकर हथियार व विस्फोटक बटाला गुरदासपुर में डिलीवर करवाने का भी आरोपी है। खन्ना से आस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जुड़े कुख्यात तस्कर गुरदीप रानो से भी पटियाला जेल में मोबाइल फोन पकड़ा गया। यहां से यह बाहर नेटवर्क बनाए हुए था।

नाभा जेल में अप्रैल में मोबाइल फोन पकड़ा गया तो उसकी जांच होने पर पटियाला से गैंगस्टरों को पकड़ा गया। जांच हुई तो पता चला कि यह जेल में बंद लुधियाना के कुख्यात गैंगस्टर राजीव राजा के लिए फिरौती वसूलते थे। राजा ने जेल से हथियारों की डील भी करवाई थी। पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर धर्मेंद्र गोली को अब मोगा पुलिस अप्रैल महीने में हुई एक हत्या के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी। जांच में पता चला है कि धर्मेंद्र जेल से अपना गैंग ऑपरेट करता था। इससे जेल में मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
चीता, बुड्ढा, सराज मिंटू समेत ये भी बठिंडा जेल में भेजे जाएंगे

पाक से नमक में छिपाकर 452 किलो हेरोइन मंगवाने व हिजबुल को नार्को टेरर फंडिंग करने वाला समगलर रणजीत चीता, उसका भाई गगनदीप।
तरनतारन सीमा से केएलएफ से मिलकर हेरोइन व ग्रेनेड तस्करी करने वाला जजबीर सिंह।
कबड्डी खिलाड़ी की हत्या की साजिश में शामिल अमित डागर।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर रणजीत राजा कंदौला, राजिंदर गंजू, कुख्यात ड्रग तस्कर गुरजंट सिंह भोलू, मलेरकोटला का गैंगस्टर गाहिया खान।
अर्मीनिया से लाया गया गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा।
कई हत्याओं में संलिप्त दविंदर बंबीहा गैंग का सदस्य सिमरनदीप सिंह सिम्मा।
अमृतसर में हिंदू नेता की हत्या करने वाला सारज सिंह मिंटू।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH