Gadgetstechnical newsTop News

Boat के इस नए साउंडबार से अच्छे संगीत के साथ मिलेगा वूफर का भी आनंद, जानिए कीमत

लखनऊः साउंडबार का क्रेज धीरे-धीरे भारतीय बाजारों में बढ़ता ही जा रहा हैं। संगीत के दीवाने काफी ज्यादा पैसा खर्च करके अच्छे से अच्छे साउंडबार को खरीदकर अपने घरों में लगाते हैं। लेकिन आज से कुछ साल पहले तक लोग साउंडबार से ज्यादा वूफर खरीदना पसंद करते थे, लेकिन अब लोगों का स्वाद बदल चुका है। बाजार के ट्रेंड की वजह से साल 2021 में भी बहुत सारे साउंडबार भारत में लॉन्च हुए हैं। भारतीय बाजार में साउंडकोर. यामाहा, आईटेल, शाओमी, रियलमी, Portronics और बोट जैसी कंपनियों के साउंंडबार उपलब्ध हैं। तो चलिए आज हम उन साउंडबार के बारे में बात करते है, जो आपकी जेब को ध्यान में रखते हुए आपको ज्यादा अच्छा संगीत सुनने को देते है-

Boat Aavante Bar 4000DA  साउंडबार

घरेलू कंपनी Boat का एक साउंडबार Boat Aavante Bar 4000DA इसी साल फरवरी में भारत में लॉन्च हुआ है। बोट के इस Aavante Bar 4000DA साउंडबार में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 2.1.2 चैनल  सराउंड साउंड दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और HDMI ARC का सपोर्ट है। Boat Aavante Bar 4000DA साउंडबार में कुल सात ड्राइवर्स दिए गए हैं। साउंडबार के साथ एक रिमोट मिलेगा जिससे आप कई तरह की सेटिंग्स कर सकते हैं। Boat Aavante Bar 4000DA साउंडबार की कीमत 14,999 रुपये है। Aavante Bar 4000DA में 2.1.2 सबवूफर और वायर के साथ 60W का सबवूफर है। इस साउंडबार में दो 2.25 इंच के ड्राइवर, दो 2 इंच के ड्राइवर और एक 6.5 इंच के ड्राइवर हैं। इनकी क्षमता क्रमशः 30W, 10W और 60W है।

Yamaha का साउंडबार

ऑटोमोबाइल कंपनी यामहा ने भी भारतीय बाजार में साउंडबार लॉन्च किए हैं जिनमें Yamaha SR-C20A और Yamaha SR-B20A शामिल हैं। इनमें से Yamaha SR-C20A एक कॉम्पैक्ट साउंडबार है जिसका आउटपुट 100W है। वहीं Yamaha SR-B20A इससे भी ज्यादा पावरफुल है। इसका ऑडियो आउटपुट 120W है। Yamaha SR-C20A और Yamaha SR-B20A दोनों साउंडबार में HDMI आउट पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ चार सराउंड साउंड मोड हैं। Yamaha SR-C20A और Yamaha SR-B20A दोनों साउंडबार की कीमत 18,190 रुपये और Yamaha SR-B20A को 19,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

पोर्टोनिक्स का साउंडबार

पोर्टोनिक्स (Portronics) प्योर साउंड 102 साउंडबार आधुनिक स्टाइल और मल्टीमीडिया फीचर्स से लैस है। प्योर साउंड 102 एक 160 वॉट का पावरफुल सिस्टम आउटपुट और वायरलेस सबवूफर है जिसके साथ 3D सराउण्ड भी है। यह साउंडबार 2.1 तक चैनल्स को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिल रही है।

साउंडकोर बाई अंकर का साउंडबार

साउंडकोर बाई अंकर ने हाल ही में अपने साउंडबार-इनफिनी को भारत में लॉन्च किया है। इनफिनी में बिल्ट-इन ड्यूल बास पोर्ट डिजाइन है। यह साउंडबार 18 महीने की वॉरंटी के साथ आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसकी क्षमता 100 वॉट की है। इसके साथ 360 डिग्री साउंड का सपोर्ट है। इसमें ट्वीटर्स को प्रभावी एंप्लिफायर्स के साथ ड्यूल बास रिफ्लेक्स पोटर्स से जोड़ा गया है।

फेंडा का साउंडबार

घरेलू कंपनी फेंडा ऑडियो (F&D) साउंडबार  HT-330 भी बाजार में है जिसकी कीमत 9,990 रुपये है। F&D HT-330 साउंडबार को खासतौर पर घर या टैरेस पार्टियों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए साउंडरबार में ब्लूटूथ 5.0 है। इस साउंडबार में 80 वॉट का आउटपुट है और सबवूफर के लिए 6.5 बास ड्राइवर दिया गया है। साउंडबार का डिस्प्ले पैनल इसके अंदर रखा गया है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी मिल रही है।

 

=>
=>
loading...