नई दिल्ली। 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए एक मैच में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। पाकिस्तान की इस हार के बाद दुनियाभर से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीँ टीम की इस जीत के बाद ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति Emmerson Dambudzo Mnangagwa ने अपनी टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए जीत की बधाई दी। ज़िम्बाब्वे के प्रसीडेंट ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ज़िम्बाब्वे के लिए क्या जीत है! शेरवॉन को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।
इस ट्वीट का जवाब देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “शायद हमारे पास असली मिस्टर बीन तो नहीं हो सकता, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक मज़ेदार आदत है। मिस्टर प्रेसीडेंट: बधाई, आपकी टीम ने आज अच्छा खेला।