दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की 7-सीटर एसयूवी अलकाज़ार भारत में कल लॉन्च होगी। बेहद ही चर्चित हुंडई की इस कार का काफी दिनों से लोगों को इंतज़ार था। अलकाज़ार की बुकिंग 25,000 रुपये की राशि में शुरू हो चुकी हैं। इस कार की बुकिंग आप ऑनलाइन या फिर इसके स्थानीय शोरूम में जा कर कर सकते हैं। फिलहाल हम आपको विस्तार से बताते हैं, इस कार से जुड़ी कीमत, इंजन और फीचर्स की जानकारी।
हाल ही में हुंडई अलकाज़ार का ब्रोशर और अन्य जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। जिसमें इस कार को लेकर काफी जानकारी सामनें आ गई है। डेटा के इस सेट के अनुसार हुंडई अलकाज़ार कंपनी की क्रेटा के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन इसमें 2,760 मिमी-लंबा व्हीलबेस मिलता है। सामनें आई जानकारी के मुताबिक क्रेटा और अलकाज़ार में ज्यादातर समानताएं हैं, अलकाज़र में पहले के मुकाबले डिज़ाइन में कई बदलाव दिए गए हैं। अपडेट की सूची में एक नया ग्रिल, 18-इंच के एलॉय व्हील और बहुत सारे एलईडी मॉड्यूल के साथ बिल्कुल नए हेक्सागोनल टेल लाइट्स शामिल हैं।
हुंडई अलकाज़ार दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी जो एक 2.0-लीटर MPI पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होगा। इसका पेट्रोल मोटर 157 bhp की पॉवर और 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 113 bhp की अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों के लिए ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बीच एक विकल्प शामिल होगा।