लखनऊः पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच, भारत की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Nahak Motors (नाहक मोटर्स) ने 100 फीसदी भारत में निर्मित ई-मोपेड Exito Solo (एक्जिटो सोलो) को लॉन्च किया है। Exito Solo की एक्स-शोरूम कीमत 85,999 रुपये रखी गई है। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक मोपेड को चलाने की लागत सिर्फ 25 पैसा प्रति किलोमीटर पड़ती है। कंपनी ने बताया कि वह Exito Solo ई-मोपेड की डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरू करेगी।
बैटरी और रेंज
नाहक मोटर्स की ओर से पेश किया गया एक्जिटो सोलो गांवों और शहरों में हर तरह की सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। यह ई-मोपेड 150 किलोग्राम तक वजन ले जा सकती है। इसकी 48 v 30 AH बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर तक चलती है। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। इसकी बैटरी को घर के रेगुलर पावर सॉकेट के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है।