International

सरकारी कार्यालयों पर तालिबान के आतंकवादियों ने किया हमला: अफगानिस्तान

0,,17528980_303,00

काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में बुधवार को सरकारी कार्यालयों पर तालिबान के आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें जान-माल के भारी नुकसान की आशंका है। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने गेरेश्क जिले में प्रशासनिक कार्यालयों और पुलिस थाने के पास एक इमारत को कब्जे में लिया।

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। आतंकवादियों ने छोटे हथियारों और ग्रेनेड से इमारत पर हमला भी किया। जिले के गवर्नर मुहम्मद शरीफ ने कहा, इस हमले में जान-माल के भारी नुकसान की आशंका है। अभी तक हमें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई के तुरंत बाद ही दुकानें बंद हो गईं और कई सड़कें सुनसान हो गईं। सूत्र ने कहा, आतकंवादियों ने जिले के बाहरी हिस्सों में सेना की कई सुरक्षा चौकियों पर भी हमला किया और जिले तथा इमारतों को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश की।

=>
=>
loading...