International

पांडा चीन,कनाडा के बीच शांति व मित्रता का प्रतीक हैं: प्रधानमंत्री जस्टिन

rts5cz5 (1)

टोरंटो। कनाडा में जन्मे जाइंट पांडा के पहले जुड़वा शावकों का नाम जिया पनपन (उम्मीद) और जिया युएयुए (आनंद) रखा गया है। सोमवार को आयोजित नामकरण समारोह में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो भी मौजूद थे। 12 मार्च को आम लोगों को इन जुड़वा शावकों को देखने का मौका मिलेगा। पांडा शावकों को टोरंटो के चिड़ियाघर में जनवरी में 100 दिन पूरे हो गए।

चिड़ियाघर के संरक्षण निदेशक विलियम रैप्ले ने कहा कि ‘जुड़वा पांडाओं के जन्म की संभावनाएं बहुत कम होती हैं। वहीं, प्रधानमंत्री ने टोरंटो चिड़ियाघर में संवाददाताओं और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा, पांडा चीन और कनाडा के बीच शांति व मित्रता का प्रतीक हैं। कनाडा व चीन के राजनयिक संबंधों की 45वीं वर्षगांठ पर इन पांडाओं का जन्म एक अद्भुत इत्तेफाक है।

=>
=>
loading...