International

आईएस ने इराक, सीरिया में जहरीली गैस का इस्तेमाल की योजना बनाई थी

201464235554915734_20

वाशिंगटन। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इराक और सीरिया में जहरीली गैस का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि पिछले महीने अमेरिका के विशेष सुरक्षा अभियानबल ने इराक में एक आईएस आतंकवादी को पकड़ा था, जिसने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया।

समाचारपत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि आईएस के इस आतंकवादी की पहचान स्लेमान दाऊद अल-अफारी के रूप में हुई है, जो रासायनिक और जैविक हथियारों का जानकार है। इसने इराक की सद्दाम हुसैन सरकार के साथ भी काम किया है। अमेरिका के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को बताया कि यह जहरीली गैस किसी की जान लेने में समर्थ नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईएस के इस आतंकवादी को अमेरिकी सेना को सौंपने की बजाय इराकी और कुर्दिश प्रशासन को सौंपा जाएगा।

=>
=>
loading...