लंदन | जिन पुरुषों का कद सामान्य से कम होता है और जो महिलाएं जरूरत से ज्यादा मोटी होती हैं, उनके सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित रहने की ज्यादा संभवना होती है। उनकी शिक्षा का स्तर, पेशा, कमाई इत्यादि कम होती है। एक नए अध्ययन में ऐसा दावा किया गया है।
अध्ययन दल के प्रमुख व ब्रिटेन के एक्सेटेर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर टिमोथी फ्रेलिंग का कहना है, “हमारे आंकड़ों से पता चलता है कि कद और बॉडी मास इंडेक्स (मोटापा नापने का पैमाना बीएमआई) एक व्यक्ति के आर्थिक-सामाजिक स्थिति के विभिन्न पहलुओं को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाता है, खासकर किसी महिला के बीएमआई का उनकी आय और लाभ पर तथा पुरुष के कद का उसकी शिक्षा, आय और नौकरी की श्रेणी पर काफी असर पड़ता है।”