National

भारत ने रूस प्रशासन के समक्ष इस मुद्दे को रखा है: सुषमा

Sushma-Swaraj

नई दिल्ली। भारत ने रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत के मुद्दे को रूस के समक्ष रखा है। रूस में स्थानीय गुंडों ने भारतीय छात्र पर हमला किया था, जिसके बाद बुधवार को छात्र की मौत हो गई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार रात ट्वीट कर कहा, हमने रूस प्रशासन के समक्ष इस मुद्दे को रखा है और हम इसके सटीक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।

रूस के तातरस्तान प्रांत के कजान शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे श्रीनगर के एक छात्र यासीर पर कुछ गुंडों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद वह कोमा में चला गया था, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई। सुषमा ने कहा, हमने रूस में अपने दूतावास को निर्देश दे दिए हैं। सुषमा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि कजान के ट्रॉमा सेंटर में भारतीय छात्र यासीर का इलाज भारतीय चिकित्सक कर रहे हैं। इससे पहले एसओएस ट्वीट में जानकारी दी गई थी कि स्थानीय गुंडों द्वारा हमला करने के बाद यासीर कोमा में है। गुंडे उसके सभी पैसे और दस्तावेज लेकर फरार हो गए हैं। सुषमा स्वराज ने यह भी कहा कि उन्होंने इस संबंध में रूस में भारत के राजदूत पंकज सरन से भी संपर्क किया।

=>
=>
loading...