बीजिंग। चीन के सेंट्रल बैंक के गवर्नर झू शियाओचुआन ने शनिवार को वार्षिक संसदीय सत्र से इतर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की वित्तीय नियामक प्रणाली में सुधार पर चर्चा जारी है। झू ने कहा, हम इस दिशा में सभी पक्षों के मतों पर ध्यान दे रहे हैं। चीन के शेयर बाजार में पिछले साल उथल-पुथल से देश की वित्तीय व्यवस्था पर नजरें बनी हुई है। झू ने कहा कि वित्तीय निगरानी के संदर्भ में कोई वैश्विक आम सहमति नहीं है।
=>
=>
loading...