मुंबई। अभिनेत्री दीया मिर्जा को जल्द ही भारतीय-ईरानी फिल्म ‘सलाम मुंबई’ में देखा जाएगा। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें ईरान के लोगों के काफी प्यार मिला। इस फिल्म का निर्देशन गोरबान मोहम्मदपोर ने किया है। दीया ने कहा, ऐसा पहली बार हो रहा है कि ईरान और भारत साथ मिलकर एक फिल्म बना रहे हैं। मैं खुद को काफी भाग्यशाली महसूस कर रही हूं, क्योंकि जिस इंसान (मोहम्मद रेजा गुलजार) के साथ मैं काम कर रही हूं, वह ईरान में एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं।
अभिनेत्री ने कहा, लोग गुलजार को काफी पसंद करते हैं और इसलिए ईरानी लोग सोशल नेटवर्किं ग साइट के जरिए मुझ पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। दीया ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर मेरे लिए इस फिल्म में काम करना एक बेहतरीन अवसर है। दीया अब प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की तरह ही भी उन अभिनेत्रियों में शुमार हो गई हैं, जो बॉलीवुड से निकलकर विदेशी फिल्मों में भी अपनी पहचान बना रही हैं।