International

‘एबीएस’ चिंता का विषय नहीं है: चीन

750x-1

बीजिंग। चीन में परिसंपत्ति प्रतिभूतिकरण (एबीएस) का बाजार बहुत छोटा है और इसके जोखिमों को बेहतर निगरानी तथा पारदर्शिता के जरिये रोका जा सकता है। चीन के सेंट्रल बैंक (पीबीएस) के गवर्नर झू शियाओचुन ने शनिवार को बैंकों की एबीएस कार्यप्रणाली के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि यह बाजार की कार्यप्रणाली है और खरीदार जोखिमों का आकलन करने में सक्षम होते हैं। झू ने संसदीय सत्र से इतर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन में एबीएस अपेक्षाकृत देर से शुरू हुआ है।

=>
=>
loading...