National

मेक्सिको की विदेश मंत्री से मुलाकात की: सुषमा

sushma-swaraj2

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को यहां अपनी मेक्सिको की समकक्ष क्लॉडिया रूज मैसियू से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय बैठक की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मेक्सिको के साथ संबंधों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विदेश मंत्री ने मेक्सिको के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के तहत अपनी मेक्सिको की समकक्ष क्लॉडिया से मुलाकात की। मेक्सिको की विदेश मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचीं और आने के बाद पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कीं। उन्होंने ‘मेक्सिको के अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य : भारत-मेक्सिको संबंध’ नाम से आयोजित 22वीं सप्रु हाउस व्याख्यान को भी संबोधित किया।

=>
=>
loading...