राकेश यादव
लखनऊ। कारागार विभाग की शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए अधिकारियों के लंच पैक के लिए भी अधिकारियों से ही वसूली की गई। विभाग के मुखिया की ओर से की गई यह वसूली समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। कयास लगाए जा रहे है कि लंच पैक के लिए अधिकारियों से पांच से 10 हजार रूपये तक वसूल किए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक योजना भवन में कारागार विभाग की समीक्षा बैठक के लिए प्रदेश भर की जेलों के अधीक्षक को आमंत्रित किया गया था। सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए आए अधिकारियों को दोपहर में लंच देने की व्यवस्था विभाग की ओर से की गई। सूत्रों का कहना है कि लंच पैक के लिए आगंतुक अधिकारियों से पांच से दस हजार रूपये तक वूसल किए गए। विभाग के मुखिया एवं एडीजी जेल के निर्देश पर हुई वसूली के बाबत जब एडीजी जेल देवेंद्र सिंह चौहान से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो काफी लंबे समय तक उनका फोन व्यस्त ही मिला। काफी प्रयासों के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो सका।
लंच पैक के लिए हुई अफसरों से वसूली!
=>
=>
loading...
Leave a reply