International

अप्रैल में होगा ऋतु बेरी की किताबों का लोकार्पण

ritu-beri_660_080312115026

नई दिल्ली | मशहूर फैशन डिजाइन ऋतु बेरी फैशन जगत में अपने 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दो नई किताबें लेकर आ रही हैं। ऋतु ने एक बयान में कहा, “फैशन जगत में 25 साल बिताने के बाद मेरे लिए यह यकीनन जिंदगी के संपूर्ण पलों में से एक है।” ऋतु की इन दो नई किताबों में ‘द फायर ऑफ अ रेस्टलेस माइंड’ नामक एक आत्मकथा और ‘द डिजाइन्स ऑफ अ रेस्टलेस माइंड’ शामिल हैं। दोनों किताबें उनके असाधारण सफर का संकलन होंगी।

उन्होंने कहा, “द फायर ऑफ द रेस्टलेस माइंड’ मेरी जिंदगी के सफर के विभिन्न अनुभवों का प्रत्यक्ष व रोमांचकारी चित्रण है।” अपने असाधारण परिधानों के लिए जानी जाने वाली ऋतु ने कहा, “यह भारतीय फैशन जगत के क्रमिक विकास की आत्मकथात्मक व्याख्या है, जो सीधी-सादी व पढ़ने में आसान है।” ऋतु नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की पूर्व छात्रा हैं। उनका कहना है कि उन्हें ‘जिंदगी से ज्यादा’ कोई प्रेरित नहीं करता। इन किताबों का प्रकाशन एकेडमिक फाउंडेशन ने किया है। इनका यहां होटल हयात रिजेंसी में नौ अप्रैल को लोकार्पण होगा।

=>
=>
loading...