International

ऑस्ट्रेलिया में हिंसा भड़काने के आरोप में 2 गिरफ्तार

jail-arrested-arrest-prison3

मेलबॉर्न | ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न शहर में एक त्योहार के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार को कहा कि विक्टोरिया पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप ने दोनों लोगों को सोमवार रात गिरफ्तार किया। वे सूडानी बहुल एपेक्स गिरोह से जुड़े हुए हैं। एक पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “ऐसा माना जा रहा है कि दोनों युवक एपेक्स गिरोह से जुड़े हुए हैं। उन पर हाल में हुई लूटपाट, कार चोरी और हथियारों के बल पर की गई डकैती में शामिल होने का आरोप है।”

मेलबॉर्न के फेडरेशन स्क्वायर में शनिवार को मूम्बा त्योहार के दौरान एपेक्स और आईलैंडर 23 गिरोह के करीब 150 सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके चलते वहां मौजूद लोग डरकर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को लाठियों व मिर्ची स्प्रे के जरिए वहां से तितर-बितर किया, लेकिन दंगाइयों ने शहर के अन्य हिस्सों में उत्पात जारी रखा और तोड़फोड़ की। एपेक्स गिरोह में सूडान, प्रशांत द्वीप, माओरी, अफगानी और मध्य पूर्व के युवक शामिल हैं, जबकि आईलैंडर 23 गैंग के सदस्य प्रशांतीय द्वीप से हैं। दोनों गिरोह से केवल चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

=>
=>
loading...