International

परमाणु परीक्षण जल्द करेंगे: किम जोंग उन

kimhair-kim_3209242k

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने जल्द ही एक परमाणु मुखास्त्र का परीक्षण करने की बात कही है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन ने कहा कि देश जल्द ही परमाणु परीक्षण और बैलिस्टिक रॉकेटों का परीक्षण करने जा रहा है।

=>
=>
loading...