International

आतंकवादी हमले में पीकेके का हाथ हो सकता है: दावुतोग्लु

Part-PAR-Par8186465-1-1-0

अंकारा। तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने सोमवार को कहा कि अंकारा में हाल में हुए आतंकवादी हमले में प्रतिबंधित कुर्दिश वर्कर्स पार्टी (पीकेके) का हाथ हो सकता है। हमले में 37 लोग मारे गए थे। प्रधानमंत्री ने सोमवार को मीडिया को बताया कि इस हमले में मारे गए लोगों में से अब तक 35 की पहचान हुई है। इससे पहले तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री ने बताया था कि अभी तक दोषियों की पहचान नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि 37 शवों में से एक हमलावर का है। दावुतोग्लु ने कहा कि विस्फोट के बाद जांच जारी है। हमले में कथित भूमिका के मद्देनजर 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि रविवार को अंकारा के किजिले जिले में बस स्टॉप के पास कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एरडोगन ने रविवार देर रात बताया, क्षेत्र में उथल-पुथल की वजह से तुर्की आतंकवादी हमलों का केंद्र रहा है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।

=>
=>
loading...