Sports

नेमार ने रियो ओलम्पिक में ब्राजील के लिए खेलने की इच्छा जताई

062913-soccer-Neymar-of-Brazil-TV-Pi_20130629131726620_660_320

रियो डी जेनेरियो। बार्सिलोना के फारवर्ड खिलाड़ी नेमार ने रियो ओलम्पिक में अपने देश ब्राजील का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जताई है। ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के समन्वयक गिलमार रिनाल्डी ने यह जानकारी दी। मीडिया के अनुसार, रेनाल्डी ने समाचार पत्र ‘फोल्हा डी एस. पाउलो’ को बताया कि नेमार रियो ओलम्पिक में खेलना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट के लिए बार्सिलोना 23 वर्षीय खिलाड़ी को क्लब से रिलीज करने के अनिच्छुक है।

रिनाल्डी ने कहा, हमने कहा था कि हम क्लबों के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक हमने क्लबों से इस संबंध में कोई अपील नहीं की है। ओलम्पिक के नियमों के अनुसार, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीमों में 23 वर्ष के आयुवर्ग वाले केवल तीन ही खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। यह बात स्पष्ट है कि ब्राजील अपनी टीम में नेमार, विलियन (चेल्सी) और मिरांडा (इंटर मिलान) को शामिल करना चाहता है। ओलम्पिक फुटबाल टूर्नामेंट रियो डी जेनेरियो में चार से 20 अगस्त तक खेला जाएगा।

=>
=>
loading...